Kasganj - वाहन चेकिंग अभियान में कई रोडवेज बसों का जुर्माना काटा व सीज किया गया , अन्य कई वाहनों पर कार्यवाही व किया गया सीज। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

Kasganj - वाहन चेकिंग अभियान में कई रोडवेज बसों का जुर्माना काटा व सीज किया गया , अन्य कई वाहनों पर कार्यवाही व किया गया सीज।

 कासगंज। 

उप संभागीय परिवहन अधिकारी ने जिले में बृहस्पतिवार को चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अलग-अलग स्थानों से 17 वाहनों के खिलाफ नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई। उल्लंघन करने वाले वाहनों पर एआरटीओ ने 3.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।


एआरटीओ ने प्रवर्तन दल के साथ  सिढ़पुरा, अमांपुर, गंजडुंडवारा शहर के बाइपास मार्ग, बस स्टैंड पर वाहनों को चेक किया। बिना फिटनेस के फर्राटा भर रहे ऑटो को सिढ़पुरा क्षेत्र से 3 व अमांपुर से 3 और गंजडुंडवारा में एक ऑटो को सीज किया।


कासगंज-अमांपुर मार्ग से 6 ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई की। वहीं, एग्रीकल्चर में पंजीकृत ट्रैक्टर को व्यवसायिक कार्य करते हुए गंजडुंडवारा से एक व सोरोंजी मार्ग से एक ट्रैक्टर को सीज किया। इसके बाद एआरटीओ आरपी मिश्र एवं एआरएम ओम प्रकाश ने रोडवेज बस स्टैंड पर सवारी भरी रही 2 बस चालक और परिचालकों के परमिट चेक किए। नियमों का उल्लंघन कर रहे रोडवेज बस स्टैंड से सवारियां बैठा रहे थे। इन्हें भी सीज किया गया। एआरटीओ ने आरपी मिश्र ने बताया कि प्रर्वतनदल की कार्रवाई में 3.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Post Top Ad