Kasganj- खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम की छापेमारी, काफी मात्रा में एक्सपायरी डेट सामान बरामद।। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

Kasganj- खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम की छापेमारी, काफी मात्रा में एक्सपायरी डेट सामान बरामद।।

 जिले में  खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने शहर के कचरी, चिप्स, पापड़ के गोदामों पर छापेमारी कर हजारों रुपये की कीमत के चिप्स और पापड़ बरामद किए। इस दौरान बड़ी मात्रा में एक्सपायरी डेट का सामान भी मिला। अधिकारियों के मुताबिक, रंगीन कचरी, पापड़, चिप्स के निर्माण में टेनरियों में इस्तेमाल होने वाले केमिकल का उपयोग किया जाता था, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होता है। साथ ही टीम ने दस नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं।


खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के सहायक आयुक्त सुनील कुमार के निर्देश पर मुख्य सुरक्षा अधिकारी आनंद देव ने शहर के छर्रा रोड स्थित गुलाबी नगला में सतीश के कचरी, चिप्स, पापड़ के गोदाम पर छापा मारा। वहां टीम ने कचरी, नमक, मैदा और रंग के नमूने संग्रहित कर 280 किलोग्राम रंगीन कचरी को जब्त किया, जिसकी कीमत 12,600 रुपये बताई जा रही है। इसके बाद टीम हिम्मतपुर सई में केशव के कचरी गोदाम पर पहुंची, जहां रंगीन कचरी और मैदा के नमूने लेकर 180 किलोग्राम कचरी जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 8,100 रुपये है।

आनंद देव ने बताया कि दस नमूने संग्रहित किए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। यदि जांच में नमूने फेल हो जाते हैं, तो संबंधित कारोबारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। हजारों रुपये का तैयार माल और एक्सपायरी माल सीज किया गया है। यहां पर कई ऐसे केमिकल पाए गए हैं जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक हैं। इसकी गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Post Top Ad