पिता का नाम बदलकर बनी शिक्षिका फर्जीवाड़े की रिपोर्ट दर्ज - Time TV Network

Post Top Ad

Post Top Ad

पिता का नाम बदलकर बनी शिक्षिका फर्जीवाड़े की रिपोर्ट दर्ज


मेरापुर फर्रुखाबाद

           फर्जी नाम पते से नौकरी करने वाली शिक्षिका के विरूद्ध धोखाधडी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मोहम्मदाबाद क्षेत्र के खंड शिक्षाधिकारी मुन्नालाल त्रिवेदी ने जनपद मैनपुरी के ग्राम नगला खरा पोस्ट हिमाऊपुर निवासी आरती उर्फ सपना उर्फ अमिता कटियार पुत्री महाराम जाटव के विरूद्ध थाना मेरापुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
IMG_20200614_092819
 नगला खरा निवासी अमिता कटियार ने जयप्रकाश की पुत्री बताकर काल्पनिक नाम पते के आधार पर विज्ञान, गणित भर्ती में सहायक अध्यापक पद पर अपनी नियुक्ति करा ली। जांच में पाया गया कि अमिता कटियार का नाम आरती उर्फ सपना है जो नगला खरा निवासी महाराम जाटव की पुत्री है।


 ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत 

Post Top Ad