कासगंज जनपद ब्रेकिंग
कासगंज के माधौ पुरी पंखा वाला बाग में 35 वर्षीय महिला ने की फांसी लगाकर खुदकुशी ।
आपको बताते चलें कासगंज जनपद के माधव पुरी पंखा वाला बाग में बूटी वाइफ ऑफ रेनू शर्मा ने ग्रह कलेश के चलते की आत्महत्या , फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या ,रेनू शर्मा के भाई ने बताया कि आए दिन रेनू के ससुराली जन उसको प्रताड़ित करते थे कई दिनों से रेनू की मानसिक स्थिति गृह क्लेश को लेकर खराब थी जिसके चलते आज उसने इस घटना को अंजाम दिया है रेनू शर्मा एटा जनपद के मिरहची जारथर प्राइमरी विद्यालय में टीचिंग का कार्य करती थी वही रेनू के परिवारी जनों का रो रो कर बुरा हाल है उनको डांडस बांधने के लिए मोहल्ले के लोग भी एकत्रित हुए कासगंज- पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुटी
व्यूरो रिपोर्ट-RK वर्मा
टाइम टी वी न्यूज
कासगंज