यूपी में रहने वाले लोगों के लिए मुख्यमंत्री योगी ने रातों रात कई बड़े फैसले लिए हैं। ताकि राज्य में रहने वाले लोगों की परेशानियों को जल्द से जल्द पूरा किया जा सकें। मुख्यमंत्री योगी के ये फैसले बहुत जल्द यूपी में लागू किया जायेगा।
मुख्यमंत्री योगी ने रातों-रात लिए 8 बड़े फैसले
1 सीएम योगी ने कहा है कि जिले के 100 ग्राम पंचायतों को मॉडल ग्राम पंचायत बनाया जाए। ताकि इन ग्राम पंचायतों का विकास बेहतर तरीकों से हो सके।
2 सीएम योगी ने आदेश दिए हैं की किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए उनको गोपालन और गो-आधारित अर्थव्यवस्था के प्रति जागरूक एवं प्रशिक्षित किया जाए।
3 शीतलहर को देखते हुए सीएम योगी ने अलाव के पर्याप्त इंतजाम तथा गरीबो में कम्बल वितरण शुरू करने के आदेश दिए हैं।
4 सीएम योगी ने अधिकारियों को कहा है की किसानों को जैविक खाद, बायो गैस और कम्पोस्ट खाद बनाने का भी प्रशिक्षण दिए जाये।
5 सीएम योगी ने कहा है की शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाया जाए।
6 उन्होंने कहा है की रैन बसेरों में सुरक्षा और स्वच्छता के सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं।
7 योगी ने अधिकारियों से कहा है की सर्दी के इस मौसम में कोई व्यक्ति खुले में न सोए। इसका पूरा इंतजाम किये जाये।
8 सीएम योगी ने कहा है की ग्राम पंचायतों में आरओ प्लांट, स्ट्रीट लाईट, ओपेन जिम, खेल मैदान, स्मार्ट क्लास लगाए जाएंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज़