बेकाबू हुई कार दुकान में घुसी सात लोग बुरी तरह हुए घायल - Time TV Network

Post Top Ad

Post Top Ad

बेकाबू हुई कार दुकान में घुसी सात लोग बुरी तरह हुए घायल

मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद। बेकाबू हुई कार दुकान में घुसी सात लोग बुरी तरह हुए घायल

IMG-20201226-WA0151


IMG-20201226-WA0150


 घटना शुक्रवार शाम रठौरा बाजार में बेकाबू  हुई कार दुकान में जा घुसी 

IMG-20201226-WA0148


इससे दुकान मालिक सहित सात लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए इससे दुकान मालिक सत्य पाल निवासी नगला नीम राठौरा उनकी बेटी शिल्पी के अलावा सुनील, तिलक सिंह, देवेंद्र, सचिन, लव, विशाल, बुरी तरह घायल हो गए घटना की सूचना मिलते ही ताजपुर चौकी इंचार्ज विश्वनाथ आर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे कार चालक और कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया घायलों को लोहिया अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया जबकि घायल लव और विशाल निवासी बैरामनगर निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं इन दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।

व्यूरो रिपोर्ट बसारत खांन

Post Top Ad