गूंगी बैरी सरकार को जगाने के लिए निकाला विरोध जुलूस- देवेन्द्र सिंह यादव - Time TV Network

Post Top Ad

Post Top Ad

गूंगी बैरी सरकार को जगाने के लिए निकाला विरोध जुलूस- देवेन्द्र सिंह यादव

कासगंज । युवजन सभा के जिलाध्यक्ष में निकाले गये विरोध प्रदर्शन में उमडा सपाईयों का हुजूम,

ट्रैक्टर खींच कर तथा पैदल बाइक चलाकर जताया बडती महगाई का विरोध

IMG-20210223-WA0386

कासगंज। समाजवादी पार्टी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के  खिलाफ हल्ला बोल अनौखा प्रदर्शन कर विरोध जताया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर खींचकर शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा नेताओ ने भाजपा सरकार पर जुबानी हमला बोला।

IMG-20210223-WA0385

यह सपाईयों का जुलूस कासगंज के  रोडवेज बस स्टैंड स्थित उर्मिला कोल्ड स्टोर से शुरू होकर सोरों चामुंडा गेट पेट्रोल पंप पर समाप्त हुआ। जुलूस के वक्त भारी संख्या में सपाईयों ने हल्ला ही नहीं बोला, बल्कि ट्रैक्टर खींचा और पैदल बाइक चलाकर जुलूस में जोश के साथ शिरकत की। 

IMG-20210223-WA0383

अनौखे विरोध जुलूस  सपा जिलाध्यक्ष कुंवर देवेंद्र सिंह यादव पूर्व विधायक हसरत उल्ला शेरवानी के अलावा नेतृत्व  युवजन सभा के जिलाध्यक्ष ब्रजेश पहलवान ने किया। इस दौरान  सपाईयों ने  ट्रैक्टर खींचकर तथा सिर पर गैस सिलेंडर रख कर बडती महगाई का विरोध जताया।

IMG-20210223-WA0387

उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार आने के बाद से लगातार महंगाई बढ़ रही है। पेट्रोल व डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।  कहा कि देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ गई है। 

IMG-20210223-WA0387

रोजगारी बढ़ती जा रही है। 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा करने वाली मोदी सरकार ने महंगाई से जनता का बुरा हाल कर दिया है। मध्य वर्ग व गरीब तबके पर इसकी मार पड़ रही है। किसान आत्महत्या कर रहा है।गूंगी बैरी सरकार को जगाने के लिए सपाईयों ने जुलूस निकाला है।

ब्यूरो रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी*

Post Top Ad