( मिडिया हाउस ).......
जनपद कासगंज में आज महिला कांग्रेस कमेटी की बैठक हम होगें कामयाब मिशन 2022 चलो जनता के द्वार अभियान के तहत ग्राम टोडरपुर में आयोजित हुई l बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दिव्या शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों के खेत और गरीबों के पेट खाली हैं नौजबान लड़के बेरोजगार घूम रहे हैं लड़कियों की शिक्षा अधूरी ही रह जाती है कारण माता पिता का आर्थिक रूप से कमजोर होना और ऊपर से जनप्रतिनिधियों के रूखा रवैया जिलाध्यक्ष ने कहा कि अमांपुर क्षेत्र में विकास के नाम पर कुछ नहीं है यहां अब तक झूंठ और फरेब की राजनीति हुई है आज इस पिछड़े क्षेत्र को कांग्रेस की जरूरत है क्योंकि यहां की तरक्की सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है आने बाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का साथ दें l
इस अवसर पर ग्रामीणों में एश्वरर देवी ,उर्मिला देवी लाडो देवी नारायण देवी सावित्री देवी हरप्यारी देवी चंद्र बाती ललित देवी तराबति देवी रामबेटी राममूर्ति देवी गजाधर सिंह सुरेश चंद्र राजपूत मूलचन्द्र वर्मा रामकुमार यादव जय प्रकाश वर्मा थान सिंह लोधी साहब सिंह रामकिशन लोधी जगदीश वर्मा अजय कुमार लवकुश वर्मा विजय वर्मा रामबीर सिंह आदि मौजूद रहे l
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.....