स्वास्थ्य विभाग व यूनिसेफ टीकाकरण के लिए सामुदाय़िक बैठक करके लोगों को कर रहे प्रेरित ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

स्वास्थ्य विभाग व यूनिसेफ टीकाकरण के लिए सामुदाय़िक बैठक करके लोगों को कर रहे प्रेरित ll

  ( मिडिया हाउस ).......

यूपी के जनपद कासगंज में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए यूनिसेफ भी स्वास्थ्य विभाग का लगातार सहयोग कर रहा है। मंगलवार को जनपद के ग्राम ईशपुर व अलादीनपुर में यूनिसेफ व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सामुदायिक बैठक करके लोगों को कोविड—9 टीकाकरण के प्रति जागरुक किया। 

 


 

यूनिसेफ के मोवलाइजर समन्वयक लईक अहमद ने ग्राम का भ्रमण किया और स्वास्थ्य विभाग की ओर से ब्लाक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजार (बीसीपीएम) केदार सिंह द्वारा ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया गया। टीम ने गांव   के घर-घर जाकर टीकाकरण को लेकर व्याप्त भ्रांतियों को  दूर करने के प्रयास किए और लोगों को टीकाकरण के कराने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके पश्चात ग्रामीण टीकाकरण कराने के लिए उत्साहित नजर आए। ----------

बीसीपीएम केदार सिंह ने बताया कि ग्राम अलादीनपुर में टीम द्वारा लोगों को प्रेरित किया जा रहा है कि किसी के दुष्प्रचार में न आएं और शासन की योजना का लाभ उठाएं । बीसीपीएम ने गाँव के लोगों से टीकाकरण करवाने कि अपील की और टीकाकरण की भ्रांतियों को दूर कर टीकाकरण के फायदे बताए |

 


यूनिसेफ जिला मोवलाईज़र अनुराग दीक्षित ब्लॉक मोवलाईज़र समन्वयक लईक अहमद ने बताया कि लोगों को जागरूक करने का परिणाम अब देखने को मिल रहा है। लोग टीकाकरण कराने को आगे आ  रहे हैं। उन्होंने बताया  कि टीकाकरण के पश्चात भी स्वास्थ्य विभाग व ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि घर-घर जाकर लोगों का हौसला बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि टीकाकरण जागरूकता के लिए घर-घर जाकर टीकाकरण के खिलाफ फैली भ्रांतियों को दूर करने का कार्य भी किया जा रहा है। अब टीकाकरण के प्रति लोगों में किसी तरह का संशय नहीं है और घर से निकलकर टीकाकरण केन्द्रों तक पहुंच रहे है।



रिपोर्ट - संजय सिंह कासगंज....

Post Top Ad