एक तमंचा कारतूस व चोरी की बाइक सहित दो शातिरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

एक तमंचा कारतूस व चोरी की बाइक सहित दो शातिरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा ll

(  मिडिया हाउस )....... 

जनपद कासगंज के सोरों कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र से दो शातिरों को  गिरफ्तार किया है। इनके  कब्जे से चोरी की एक बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई की है।



प्रेसवार्ता के दौरान सीओ आरके तिवारी ने बताया कि जनपद में अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इसी के तहत मंगलवार को सोरों कोतवाली पुलिस ने सटीक जानकारी पर दो शातिर वाहन चोरों को लहरा रोड पर गलफटी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक चोरी की बाइक, एक तमंचा, तीन कारतूस बरामद कि हैं। आरोपियों ने अपने नाम सीताराम उर्फ सीतईया, शिवा उर्फ दउआ पुत्रगण बुलाकी निवासीगण मौहल्ला चौधरियान थाना सोरों बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की है।


क्राइम व्यूरो रिपोर्ट - संजय सिंह कासगंज.....

Post Top Ad