( मिडिया हाउस ).....
जनपद कासगंज के सहावर थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत पर गई किशोरी से नामजद आरोपी ने छेड़छाड़ की। चीखपुकार पर अन्य लोगों को देख आरोपी फरार हो गया। इस मामले में पीड़िता के पिता ने थाना में तहरीर दी है। आरोप है कि शिकायत लेकर जाने पर आरोपी पक्ष ने गाली गलौज की और उनसे फैसलानामा पर जबरन हस्ताक्षर भी करा लिए। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।
सहावर थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में एक ग्रामीण ने बताया है कि गत 13 जून की शाम छह बजे उसकी बेटी खेत पर गई थी। तभी पहले से मौजूद गांव के ही छोटे पुत्र हरी सिंह ने उसकी बेटी को बदनियती से पकड़ लिया, उसे खींचकर खेत में ले जाने लगा। चीखपुकार करने पर पड़ोस के खेत में मौजूद व्यक्ति के आवाज लगाने पर आरोपी भाग गया। पीडिता ने अपने पिता को आपबीती सुनाई। इसके बाद आरोपी के घर पीडित शिकायत लेकर पहुंचा। जहां उसे गाली गलौज कर डराया धमकाया गया। आरोप है कि उससे फैसलानामा पर भी जबरन हस्ताक्षर करा लिए। आरोप है कि आगामी समय में उन्हें जान माल की धमकी दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
क्राइम व्यूरो रिपोर्ट - संजय सिंह कासगंज.......