( मिडिया हाउस ).....
यूपी के जनपद कासगंज में एक जुलाई से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित होगा। इसके लिए बुधवार को राज्य स्तर से यूनिसेफ के सहयोग से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया | इस दौरान विशेष संचारी रोग नियंत्रण के बारे में प्रशिक्षित किया गया | प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, डीपीएम, डीसीपीएम, अधिशासी अधिकारी स्थानीय निकाय, बीएसए बेसिक शिक्षा, डीआईओएस माध्यमिक शिक्षा, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीआरओ पंचायती राज, ब्लॉक स्तर पर चिकित्सा अधीक्षक, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, बीपीएम, जिला पशु अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया|
प्रशिक्षण में यूनिसेफ से सोनल राठौर ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के लिए प्रशिक्षण दिया । उन्होंने बताया कि अभियान के तहत आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 12 जुलाई से 15 जुलाई तक घर-घर जाकर दस्तक देंगी और घरों पर स्टीकर लगाकर परिवार जन को डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव के उपाय बताएंगी और जागरूक करेंगी। इस दौरान संचारी रोगों और बुखार से बचाने के लिए दवा का छिड़काव भी कराया जाएगा।
इस दौरान आशा कार्यकर्ता घर-घर भ्रमण कर बुखार के रोगियों के साथ खांसी, सांस लेने में परेशानी के लक्षण के रोगियों की जानकारी प्राप्त करेंगी तथा ऐसे रोगियों की सूचना प्राप्त होने के बाद प्रपत्र पर सूचीबद्ध कर ब्लॉक मुख्यालय को देंगी। इसके साथ ही सम्बन्धित परिवार को समझाएंगी कि जहां जलभराव है और जहां मच्छर पनपने कि आशंका है, उसका समय से निपटारा करें जैसे कूलर, फ्रिज, गमला, कूड़ा, गड्ढा, इत्यादि ऐसी जगहों की समय समय पर साफ सफ़ाई करते रहें। साथ ही टीकाकरण से वंचित शिशुओं को चिन्हित कर सूचीबद्ध कर कार्य योजना तैयार कर टीकाकरण कराया जाएगा।
ऑनलाइन प्रशिक्षण के दौरान कासगंज यूनिसेफ से डीएमसी अनुराग दीक्षित, बीएमसी सोहेब जावेद, लईक अहमद, हिबा खानम, आयाज़मीन, व स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी जिला मलेरिया अधिकारी मौजूद रहे | डीएमसी अनुराग दीक्षित ने बताया कि संचारी रोगों और दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण जनपद में एक जुलाई से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू होगा, 31जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जायेगा |
जिला मलेरिया अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दस्तक अभियान के तहत आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर - घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि जनपद में पहले से ही विशेष एंटी लार्वल, फागिंग, सोर्स रिडक्शन, सेनेटाइजेशन आदि कार्य का विशेष अभियान शुरू कर दिया है। हालांकि यह काम पहले से भी सुचारू रूप से चल रहा है।
रिपोर्ट - संजय सिंह कासगंज.....*