सिढ़पुरा कस्बा के मोहल्ला इस्लाम नगर में तोड़फोड़ के दौरान अचानक मकान की छत धराशायी हो गयी ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

सिढ़पुरा कस्बा के मोहल्ला इस्लाम नगर में तोड़फोड़ के दौरान अचानक मकान की छत धराशायी हो गयी ll

( मिडिया हाउस )......

यूपी के जनपद कासगंज में सिढ़पुरा कस्बा के मोहल्ला इस्लाम नगर में मकान की तोड़फोड़ करते समय छत भरभराकर गिर पड़ी। मलबे में दबने एक मजदूर की मौत हो गई। लोगों ने मशक्कत कर मलबे को हटाकर शव को बाहर निकाला। मजदूर की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।



सिढ़पुरा कस्बा के मोहल्ला इस्लाम नगर में बुधवार को बिल्लू सैफी पुत्र बाबुद्दीन के मकान में तोड़फोड़ का काम चल रहा था। क्षेत्र के गांव ढूंढरा निवासी पप्पू पुत्र नत्थू मकान पर मजदूरी कर रहा था। तोडफोड के दौरान अचानक मकान की छत धराशायी हो गई। छत गिरते ही मलबे के साथ मजदूर पप्पू भी नीचे आ गिरा और मलबे में दब गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और खुद ही मलबे को हटाने में जुट गए। मशक्कत के बाद मलबा हटाकर पप्पू को बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौत की खबर सुन मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की है।


क्राइम व्यूरो रिपोर्ट-  संजय सिंह कासगंज.....

Post Top Ad