( मिडिया हाउस ).....
यूपी के जनपद कासगंज में आज श्री भागीरथी जन कल्याण सेवा समिति तथा कर्तव्य जन कल्याण समिति कासगंज ने सोरों के मोहल्ला कटरा में छोटे- छोटे बच्चों को फुटबॉल, वॉलीबाल आदि वितरित की। वही कोरोना की वजह से बच्चे घर पर रहकर बोर हो रहे हैं। और स्मार्ट फोन पर बीत रहे बचपन में खेल कहीं गुम सा हो गया था, लेकिन शायद इसे फिर से पटरी पर ला सकता है। आज के दौर में खेल का दायरा महज मनोरंजन और फिटनेस तक नहीं सीमित रहा अब इसमें सुनहरे करियर नजर आ रहे हैं। इसमें श्री भागीरथी जन कल्याण सेवा समिति के सचिव शिवम मिश्रा तथा कर्तव्य जन कल्याण सेवा समिति की सचिव कु० सोनम ने मोहल्ला कटरा पुलिस चौकी के पास सोरों के बच्चो को वॉलीबाल, फुटबॉल आदि सामान बच्चों को वितरित किया।
समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस उन्हें मार्गदर्शन की जरूरत होती है। इसी उद्देश्य को लेकर समिति ने समाज के बच्चों को एक मंच देने का काम किया है। इस मौके पर संरक्षक रमेश चंद्र मिश्रा,महेश चन्द्र मिश्रा,मोरमुकुट भारद्वाज,उमाशंकर मिश्रा, विजय राजपूत, ऊषा राजपूत, हर्षिता,माया देवी, नीलम देवी ,गायत्री देवी, हृदेश कुशवाह, अर्जुन, सुनीता, चन्द्रपाल सिंह, पुष्पा देवी, सुधीर कुमार, पूजा, प्रेमलता आदि मौजूद रहें।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज......