( मिडिया हाउस )......
यूपी के जनपद कासगंज शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति व बजरंग दल के जिला सयोंजक श्री मान विक्रम सिसोदिया (विक्की) जी को भारत सरकार द्वारा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में सदस्य नियुक्त किए जाने पर क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष प्रेम वीर सिंह गुरहार ,व युवा जिलाध्यक्ष सुखवीर सिंह पुंढीर एडवोकेट ने हर्ष व्यक्त किया उन्होंने कहा कि यह हमारे समाज के लिए गर्व की बात है हम लोग आशा करते है कि वह समाज के लिये हर संभव प्रयास करेंगे ।और इसी प्रकार समाज को और भी प्रतिष्ठित बनायेगे। इस मौके पर पंकज पुंढीर ,अखिल पुंढीर , देवेंद्र पुंडीर जय प्रताप, वेदव्रत गुरहार ,ध्रुव पुंढीर ,अभिषेक ,अनुराग ,जयदीप, आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट - संजय सिंह कासगंज.....