( मिडिया हाउस ).....
गंजडुंडवारा। बहुजन समाज पार्टी की सेक्टर स्तरीय बैठक सेक्टर 29 गंजडुंडवारा में हुई। जिसमें सेक्टर कमेटी का गठन हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से सेक्टर अध्यक्ष संतोष कुमार व महासचिव सारून मंसूरी को बनाया गया।
बैठक में मुख्य सेक्टर प्रभारी अलीगढ़ मंडल अरविंद आदित्य मौजूद रहे। सेक्टर प्रभारी अलीगढ़ मंडल डा. जसवीर सिंह ने बताया कि बैठक में सेक्टर अध्यक्ष व महासचिव के चयन के बाद शेष कमेटी का गठन शीघ्र किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही 2022 के चुनाव की तैयारी में अभी से लग जाने को कहा गया है। इस दौरान जिलाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी राजकुमार, मोहम्मद हसन, डा. बबलू गौतम, नगर अध्यक्ष फिरोज मंसूरी, राकेश सिंह, रंजीत सिंह, सब्बन अल्वी, विवेक गौतम मौजूद रहे।
रिपोर्ट - संजय सिंह कासगंज....