( मिडिया हाउस ).......
जनपद कासगंज के सहावर थाना में तैनात एक सिपाही द्वारा होमगार्ड से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़ित ने थाना में तहरीर भी दी है। आरोप है कि फोन पर भी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई है।
मामला सहावर थाना का है। यहां तैनात सिपाही ने डॉयल 112 मोबाइल बाइक पर तैनात होमगार्ड अवधेश को बीते 12 जून को पहले जमकर पीटा, इसके बाद उसने होमगार्ड के बेटे को फोन पर गालियां दीं। आरोप है कि होमगार्ड के बेटे ने उसके व्यवहार की रिकॉर्डिंग कर डीएम से शिकायत करने की बात कही तो सिपाही ने अधिकारियों के प्रति भी अभद्र भाषा कही। होमगार्ड अवधेश ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि सिपाही उसके गांव के लोगों का पक्ष लेता है, इसी को लेकर उसके साथ्ज्ञ मारपीट की है। उसने सिपाही से खुद की जान को खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।
क्राइम व्यूरो रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज......