( मिडिया हाउस ).....
यूपी के जनपद कासगंज में गत दिनों शहर के माधोपुरी इलाके में दिन दहाडे बाइक सवार लुटेरों ने एक महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस प्रकरण में कासगंज पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लूटा हुआ सामान और घटना प्रयुक्त की गई बाइक को बरामद किया है।फिलहाल पुलिस ने आरोपी लुटेरो को संबंधित धाराओ में पाबंद कर जेल भेज दिया है।
आपको बता दें कि तीन जून को शहर के माधोपुरी इलाके में पंकज शर्मा की पत्नी पूनम गौड बाजार करने के लिए घर से जा रही थी, इसी बीच न्यू माधोपुरी इलाके में अज्ञात बाइक सवार लुटेरे ने महिला के बैग को लूट लिया था, बैग में 15 सौ रूपये की नकदी, एक मोबाइल, बाइक और एक एटीएम कार्ड था। इस मामले में पीडित महिला ने कोतवाली में अभियोग दर्ज कराया था।पुलिस ने आज बुधवार को इस प्रकरण में लुटेरे को नदरई पुल स्थित पटरी से अभियुक्त मोहन शर्मा पुत्र कृष्ण गोपाल शर्मा उर्फ कृष्ण शर्मा निवासी गोवर्धन रोड अजय नगर नई मस्जिद के पास थाना हाईवे जनपद मथुरा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक मोबाइल,एक एटीएम कार्ड कैनरा बैंक, तथा छीने गए रुपयों में से 1500 रुपए नगद तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्राइम व्यूरो -रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज....