जमकर बरसे मेघ, बारिश में बच्चों ने की मस्ती ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

जमकर बरसे मेघ, बारिश में बच्चों ने की मस्ती ll

 ( मिडिया हाउस )......

कासगंज जनपद में पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से गुरुवार को राहत मिली। दोपहर के समय आसमान में छाए घने काले बादल करीब डेढ़ घंटे तक भी रिमझिम तो कभी झमाझम बरसते रहे। बरसात के बाद शाम तक आसमान में बादल छाए रहे। जिससे लोगों को पसीने से तरबतर करने वाली गर्मी का अहसास नहीं हुआ। बरसात के दौरान पानी में नन्हें मुन्ने बच्चे अठखेलियां करते दिखाई दिए।



जनपद में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी का अहसास हो रहा था। चटक धूप खिलने की वजह से लोग गर्मी से पसीने से तरबतर हो रहे थे। गुरुवार को सुबह से ही चटक धूप खिल रही थी, जिससे लोगों का हाल बेहाल था। भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग तमाम उपाय कर रहे थे। गुरुवार की दोपहर बाद झमाझम बरसात से लोगों ने राहत की सांस ली। आसमान में छाए काले बादल तेज हवाओं के साथ करीब डेढ़ घंटे तक झमाझम बरसे। जिससे मौसम में ठंडक हो गई। लोगों को गर्मी से राहत मिल गई। बरसात बंद होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए और सड़क पर सुहावने मौसम का आनंद लेते दिखाई दिए। नन्हें मुन्ने बच्चों ने भी खूब अठखेलियां कीं।



रिपोर्ट - संजय सिंह कासगंज......

Post Top Ad