जनपद न्यायालय में बागों की फसल की नीलामी प्रक्रिया 26 जुलाई को ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

जनपद न्यायालय में बागों की फसल की नीलामी प्रक्रिया 26 जुलाई को ll

 ( मीडिया हाउस ).......


जनपद कासगंज मेँ अध्यक्ष नीलामी समिति/प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद न्यायालय मामों कासगंज परिसर में स्थित तीन छोटे आम के बागों की फसल की नीलामी कार्यवाही आगामी 26 जुलाई 2021 को सांय 4ः30 बजे, जनपद न्यायालय के भूतल पर स्थित मीटिंग हाॅल में सम्पादित की जायेगी।  इच्छुक व्यक्ति नीलामी प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। ठेके की अवधि दो फसल हेतु दिनंाक 01 अगस्त 2021 से 31 जुलाई 2023 तक रहेगी। नीलामी के संबंध में नियम और शर्तो की विस्तृत जानकारी नजारत कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।



रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.......

Post Top Ad