( मीडिया हाउस )........
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष दिव्या शर्मा के नेतृत्व में बढ़ती हुई बेतहाशा महगाई के विरोध में केंद्र सरकार के विरुद्ध सहावर तहसील पर प्रदर्शन किया गया , इस बाबत जिलाध्यक्ष दिव्या शर्मा ने कहा यह कैसी सरकार आई कमर तोड़ मंहगाई लायी जिसमे गरीब जनता का खून चूस लिया है उसका जीना मुश्किल हो गया है फिर चाहे सब्जियां हो रसोई गैस हो पेट्रोल डीजल हो या अन्य दैनिक बस्तुयों के दाम सभी के दाम आसमान छू रहे है l
आखिर कैसे इस महंगाई के दौर में हम महिलाएं अपने घर चलाएं उन्होंने कहा केंद्र की इस मोदी सरकार ने क्या घर , क्या मजदूर क्या किसान क्या ब्यापारी क्या नौजबान बेरोजगार सभी को बर्बाद करके रख दिया है कहने को तो भारत कृषि प्रधान देश है , लेकिन मोदी सरकार ने भारत को औधोगिक प्रधान देश बना दिया है महिला कांग्रेस कमेटी मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों का निरंतर विरोध करती रहेगी प्रदर्शन में अन्य लोगों में शेलेन्द्र कुमार, शिशु पाल यादव, कालीचरन, प्रेमवती, तेज सिंह, भूदेव सिंघ, पनवेशरी, लीलवती, रवि साहूकार, राजवीर, सूखा, संतोष मिश्रा, उमेश, राधा देवी, उदयवीर सिंघ, सत्यवीर, बृजेन्द्र यादव, रामखिलाड़ी, हुकुम सिंघ, कृपाल सिंह, राजेश, प्रवेंद्र कुमार, पदम सिंघ, दुर्गेश यादव आदि लोग मौजूद रहे l
रिपोर्ट - संजय सिंह कासगंज......