( मीडिया हाउस )........
जनपद कासगंज मेँ श्रीमती विशुना देवी सेवा प्रशिक्षण एंव शिक्षण संस्थान कासगंज ने कोरोना महामारी के दौरान मृत कोरोना मरीजों व कोरोना योद्धाओं की स्मृति में व बढ़ती आक्सीजन की समस्या को देखते हुये वृक्षारोपण का कार्य किया। जिसमें कम से कम 10 वृक्ष लगाये जो
कि अलग अलग किस्म के थे और आक्सीजन की बढती समस्याओं को देखते हुये संस्था कम से कम आने वाले वर्ष तक 5000 वृक्षों को लगाने का संकल्प किया है। इस उपलव्क्ष पर संस्था की सचिव श्रीमती सचिव उषा राजपूत तथा सदस्य सविता राजपूत, पिंकी राजपूत, आरती राजपूत, कुसुमा देवी, प्रेमवती देवी, कु0 प्रियंका, हिमांशी राजपूत, दक्ष, विकास, आकाश, जितेन्द्र, सोनम, शिवम इत्यादि मौजूद रहे।
रिपोर्ट - संजय सिंह कासगंज........