( मीडिया हाउस ).......
जनपद कासगंज मेँ कलेक्ट्रेट परिसर में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष संजय प्रजापति के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने बढ़ती हुई महगाई पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन अपर जिला अधिकारी कासगंज को सौंपा ज्ञापन जिला अध्यक्ष ने बताया यह मोदी सरकार किसानों के तीनों कृषि का बिल वापस करें और एमएसजी पर गारंटी कानून बनाए तथा पेट्रोल डीजल के दामों में कटौती करके ₹60 पर लीटर के हिसाब से तभी किसान का भला हो सकता है
इस मौके पर युवा विंग जिला अध्यक्ष रमन साहू जिला महासचिव मुकेश यादव ने भी पंचायत को संबोधित किया एवं सरदार सतनाम सिंह गुरचरण आदि ने भी अपने विचार रखे इस अवसर पर यशपाल सिंह शाक्य विपिन कुमार श्री बास्तव अनूप सिंह विक्की कृष्णा भैया यादव विशाल यादव कुमार पाल यादव मनोज प्रधान जी प्रवीण कुमार लालू यदुवंशी महेंद्र सिंह अवनेश प्रदीप हरलाल मैनेजर संजय यादव चंदशेखर निर्मल मेहताप अवदेश कुमार सन्दीप मदनलाल राकेश प्रजापति तहसील अध्यक्ष सहावर अभय बिपन शर्मा अजीज खान सूरज शाक्य गुडडू खा राकेश शाक्य बाबूराम सरदार हजारो किसान मौजूद रहे l
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज..........