भारत तिब्बत समन्वय संघ की कार्यकारिणी हुई घोषित ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

भारत तिब्बत समन्वय संघ की कार्यकारिणी हुई घोषित ll

 ( मीडिया हाउस )..........

जनपद कासगंज मेँ आरएसएस की विचारधारा से जुड़े लोगों ने भारत तिब्बत समन्वय संघ का गठन किया जो तिब्बत की औपचारिक स्वतंत्रता के लिए प्रतिबद्ध है भारत तिब्बत के सम्बन्धो की निकटता के लिए संघ स्थापित है जिससे बीजेपी विधायक  पुष्कर धामी जी  , पूजा कपिल मिश्रा जी, सौरभ सारस्वत जैसे लोग जुड़े हुए हैं l



वहीं कासगंज निवासी नीशू पंडित जी को भारत तिब्बत समन्वय संघ का ब्रज क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है जिसकी राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायमूर्ति माननीय ज्ञान सुधा जी हैं नीशू पंडित जी को ब्रज क्षेत्रकार्यकारिणी सदस्य बनने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष  है हर्ष वियक्त करने वालों में गोपाल भारद्वाज , प्रदीप पाठक , शिवम पाण्डेय ,संदीप उपाध्याय , मोहित चतुर्वेदी आदि लोग शामिल हैं l 


रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.....

Post Top Ad