( मीडिया हाउस )......
जनपद कासगंज मेँ आगामी दस जुलाई को संपंन होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वाद निस्तारण के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को जनपद न्यायालय परिसर से जागरूकता वाहन को रवाना को किया गया।
जनपद न्यायाधीश दिवेशचंद्र सामंत ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर लोगों को जागरूक करने के लिए रवाना किया। इस दौरान एडीजे विजेश कुमार, राकेश कुमार, अनिल कुमार, गजेंद्र, धीरेंद्र कुमार, गगन कुमार भारती, तालेवर सिंह, कृष्ण लीला यादव, मीनाक्षी सोनकर, नितिशा सिंह समेत अन्य न्यायिक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट - संजय सिंह कासगंज........