रालोद ने किया पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि का विरोध ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

रालोद ने किया पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि का विरोध ll

 ( मीडिया हाउस )........


जनपद कासगंज मेँ राष्ट्रीय लोकदल के महिला प्रकोष्ठ ने सोमवार को पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि व किसानों की समस्याओं को लेकर सदर तहसील में प्रदर्शन किया। इस दौरान राज्यपाल के नाम संबाधित मूल्यवृद्धि वापस लेने, समस्याओं का निस्तारण करने समेत सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। 
रालोद की महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आसमा वारसी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन हुआ। इस दौरान राज्यपाल के नाम एसडीएम ललित कुमार को सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि वापस ली जाए, खाद्य पदार्थों के बढ़ते हुए रेट कम किए जाएं। कोरोनाकाल में छोटे दुकानदारों, व्यापारियों का बिजली का बिल माफ कर फिक्स चार्ज समाप्त किया जाए, गन्ने का बकाया भुगतान मय ब्याज किया जाए समेत अन्य मांगें शामिल हैं। इस दौरान मुस्कान, रोशन बेगम, शबाना बेगम, सबीना बेगम, जेनब बेगम, तबस्सुम बेगम, नाजमा बेगम, इमरान, नसरीन, नरगिस, बिल्किस बेगम, ताहिरा, नाजरीन, साकरा बेगम, समीना, मेहरून निशा, शन्नो बेगम, रजिया, जरीना, सुरैया बेगम, चंदा, आमिर अब्बासी, शहाबुद्दीन अब्बासी, शकील अब्बासी, नूरी समेत अन्य मौजूद रहे।



रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.......

Post Top Ad