सचाई दिखाने और छापने पर प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के यहां छापेमारी की घोर निंदा कर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

सचाई दिखाने और छापने पर प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के यहां छापेमारी की घोर निंदा कर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी ll

 ( मीडिया हाउस ).... 

जनपद कासगंज जिला कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन सचाई दिखाने और छापने पर प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के यहां छापेमारी की घोर निंदा कर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी l कोंग्रेस कमेटी ने आज सरकार की तानाशाही व दमनकारी नीतियों के खिलाफ अपने कार्यलय पर अपने साथी अधिवक्ताओ के साथ प्रदर्शन किया भारत सरकार द्वारा  जांच एजेंसियों प्रयोग सच को दवाने व अपने फायदे के लिए कर रही है। लोकतंत्र की हत्या कर रही है।  देश का चौथा स्थम सच दिखाने व बोलने वालों को दवाया जा रहा है जिसको कतई बर्दशस्त नही किया जाएगा केशव मौर्य ने कहा भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र देश है। जनता की आवाज़ को मीडिया जगत सरकार के सामने सच लाता है। परन्तु आज की सरकार तानाशाही रवैया  के सामने सच्चाई को दवाना चाहती है। हम सचाई दिखाने और छपने वालो के साथ है। हम सभी लोग घोर निंदा करते है।





रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज...........

Post Top Ad