केयर फॉर इंडिया के निमित कार्यक्रम को लेकर पदयात्रा निकाल कर किया पौधा रोपण ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

केयर फॉर इंडिया के निमित कार्यक्रम को लेकर पदयात्रा निकाल कर किया पौधा रोपण ll

 ( मीडिया हाउस )........

जनपद कासगंज में पदयात्रा का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा जिला कार्यालय से नगर पालिका सोरों गेट तक पद यात्रा निकाली गई। पदयात्रा में प्रदेश से प्रवासी के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिव्या चौहान का प्रवास रहा। एवं कार्यक्रम के अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष के पी सिंह सोलंकी रहे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिव्या चौहान ने कहा इंडिया के खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक में अनेकों खेलों में प्रतिभाग कर रहे हैं उनके प्रोत्साहन के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा पूरे देशवासियों के साथ केयर फॉर इंडिया के तहत उनके जज्बे व जोश के साथ उनके साथ खड़ी हुई है कार्यक्रम के प्रवासी जिला अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने पदाधिकारियों के साथ वृक्षारोपण भी किया जिला अध्यक्ष के पी सिंह सोलंकी ने कहा इस पद यात्रा से हम यह संदेश देना चाहते हैं कि हम सभी एकता के साथ भारतीय खिलाड़ियों का साहस बढ़ाने के लिए उनके साथ खड़े हुए हैं इस दौरान युवा जिला अध्यक्ष ब्रजेश उपाध्याय कुलदीप प्रतिहार,राजू चौहान, यशवीर सिंह, मनीष अग्रवाल,पवन यादव, डॉ सांत्वना पाराशर, तेजेंद्र,निर्भय, जतिन वार्ष्णेय, प्रीति चौहान, विजयलक्ष्मी, ममता चौहान,मौजूद रहे।







रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.........

Post Top Ad