( मीडिया हाउस ).......
जनपद कासगंज मेँ अमाँपुर के नगर पंचायत अमांपुर में कोई भी अम्बेडकर पार्क न होने के कारण,क्षेत्रीय लोगों की अपनी डॉ. भीमराव अंबेडकर जी पार्क निर्माण की मांग के आधार पर लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल सोसायटी जिला यूनिट कासगंज ने अमांपुर के क्षेत्रीय लोगों के साथ अमांपुर में डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क निर्माण के लिए अमांपुर चेयरमैन कमांडो चांद अली खान को सामूहिक रूप से ज्ञापन दिया।
मा. चेयरमैन ने पार्क निर्माण के लिए बरसात के बाद,अर्थात जुलाई माह के पश्चात अगस्त माह में पार्क निर्माण का आश्वासन दिया है,और कहा कि जल्दी ही अमांपुर में डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क देखने को मिलेगा। ज्ञापन देने वालों में लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल सोसायटी के पदाधिकारी,जिला अध्यक्ष सरिता बौद्ध,एड. रोहित कुमार विद्यार्थी, सुनील कुमार दिवाकर, राजकपूर बौद्ध, जयवीर सिंह,राजकिशोर बौद्ध सहित अन्य लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.......