शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पीस कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पीस कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन ll

( मीडिया हाउस )...........

जनपद कासगंज जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह तथा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर की उपस्थिति में आज समस्त उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्षों, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/पंचायतो, धर्मगुरूओं व शहर के मुअजीज लोगों के साथ आज कलेक्टेट स्थित रूद्राक्ष सभागार में आगामी त्यौहारों काॅवड़ यात्रा और ईद-उल-जुहा मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।

    बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वर्ष आप लोगों ने बहुत ही संयम और समझदारी का परिचय दिया। इस वर्ष भी त्यौहारो को पिछले वर्ष के प्रोटोकाल का पालन करते हुए ही मनाया जायेगा क्यों कि त्यौहार मनानें के लिये आपका और आपके परिवारीजनों का स्वस्थ होना बहुत आवश्यक है। कोविड को हल्के में ना लें। उन्होने बताया कि इस वर्ष मथुरा में आयोजित होने वाला मुड़िया मेला भी निरस्त कर दिया गया है इसलिये लोग वहाॅ ना जायें और सोरों मे बाहर आने वाले श्रद्धालु अपनी आरटीपीसीआर जाॅच रिपोर्ट साथ में अवश्य लायें। इसके साथ ही जिन लोगों ने टीका नहीं लगवाया है वो टीका अवश्य लगवा लें यह आपकी और आपके परिवार की भलाई के लिये है।

इसके अतिरिक्त त्योहरों पर 24 घन्टे निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति रहे विद्युत विभाग यह सुनिश्चित करे। पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था रहे। अस्पतालो में इमरजेंसी सेवायें लोगों को मुहैया करायी जाये।


   पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने इस अवसर पर कहा कि त्यौहारो पर शांति व्यवस्था बनी रहे यह हमारा दायित्व है। दोनो त्यौहार बड़े महत्वपूर्ण हैं। स्वयं कोरोना प्राटोकाल का शतप्रतिशत पालन करें और दूसरों को भी इसके लिये जागरूक करेे। घाटो व मस्जिदों के आस-पास साफ-सफाई, आवश्यक मार्ग की व्यवस्था, रूट डायवर्जन आदि के संबंध में पहले से तैयारी कर लें। नदियों में लोगों के डूबने की बहुत घटनायें हाती हैं इससे बचाव के लिये नदियों में संकेतक लगवायें जायें और लोगों को बताया जाये कि उस निशान के आगे ना जाये वहाॅ खतरा है। कुर्बानी के बाद अवशेषों को भली प्रकार ढंक कर गडढों आदि में डालकर मिट्टी से भली प्रकार ढक दिया जाये जिससे गन्दगी और बदबू की समस्या न हो। उन्होने बताया कि खुले में कुर्बानी प्रतिबंधित है। भीड़ वाले स्थानों व आने-जाने वाले मार्गो पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरों की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। इसलिये किसी भी प्रकार की उदण्डता करने वाले सावधान रहे। महिलाओं के लिये घाटो पर स्नान और वस्त्र बदलने की अलग से व्यवस्था होगी। श्री सोनकर ने समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारियों/थानध्यक्षों को निर्देश दिये कि वे अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठके दो दिन के अन्दर अवश्य करा लें।

    बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल कुमार, समस्त उपजिलाधिकारीगण, पुलिस क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/पंचायत सहित संबंधित अधिकारीगण व जिले में सम्मालिक नागरिक व धर्मगुरू उपस्थित रहे।



रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज...........



Post Top Ad