अमांपुर बारहद्रारी पर घंटाघर का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर हुआ शुरू ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

अमांपुर बारहद्रारी पर घंटाघर का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर हुआ शुरू ll

 ( मीडिया हाउस ).........

यूपी के जनपद कासगंज में अमांपुर कस्बे के वाशिंदों के लिए अब घंटाघर का निर्माण होने बाला है। कस्बे में गूंजेगी घंटाघर की आवाज। कस्बे के बारहद्रारी पर रविवार को नगर पंचायत के द्वारा सुंदरीकरण और घंटाघर का नींव भराई के साथ निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। घंटाघर की नींव भराई का कार्य पूरा कर लिया गया है।



 जिससे आसपास के दुकानदारों ने भी राहत की सांस ली है। घंटाघर का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर शुरू होने से लोगों में खुशी की लहर है। घंटाघर की नींव को चारों तरफ मजबूती के लिए इसमें सरिया के अलावा सीमेंट, बदरपुर और रोड़ी से मजबूती दी जा रही है। कस्बे के रामनरायन मित्तल, विमल अग्रवाल, सुनील गुप्ता, रियाज खान, मनोज गुप्ता, बबलू यादव, आकाश गुप्ता सर्राफ, शकील टेलर, ओमपाल, ओमप्रकाश, दीपक चौहान, शिवम कुमार आदि ने खुशी जताई है।



रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज..........

Post Top Ad