( मीडिया हाउस ).........
यूपी के जनपद कासगंज मेँ उत्तर प्रदेश शासन जेल मैनुअल के अन्तर्गत अपराध निरोधक समिति की एक बैठक का आयोजन नदरई गेट पर किया गया।बैठक की अध्यक्षता जेल पर्यवेक्षक कौशल किशोर सिंघल ने की।बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति का संरक्षण करना हम सभी का दायित्व है।वृक्ष लगाकर प्रकृति को संतुलित करना चाहिये।बसुधैव कुटुम्बकम की भावना से प्रेरित हो कर अभियान चलाना चहिये।एडवोकेट भूपसिंह भूप ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए कोविड-19 की गाइड लाइनों का पालन करना चाहिये और सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करना चाहिये।
बैठक के दौरान प्रत्येक माह की 15 तारीख को बैठक होने पर जोर दिया गया।जेल में कैदियों की सुविधाओं के लिए पदाधिकारियों की एक फ्लैक्सी जेल परिसर में भी लागाई जायेगी।जेल के अन्दर कैदियों के लिए आर ओ वाटर कूलर की भी घोषणा की गई।बैठक के दौरान विजय राजपूत, सुनील कुमार, आदेश पालीवाल, सत्यप्रकाश गहलौत, सोहन लाल वघेल, सत्यप्रकाश वशिष्ठ, राजेन्द्र कुमार तथा तपन बिड़ला एंव अजय प्रताप सिंह समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.........