( मीडिया हाउस )........
जनपद कासगंज मेँ पटियाली के विकास क्षेत्र पटियाली के कंपोजिट विद्यालय नकढुरु सहित कई विद्यालयों पर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अंकित मिश्रा ने अध्यापकों एवं रम्पुरा के ग्राम प्रधान भारत सिंह के साथ कई प्रजाति के पौधों का रोपण किया, खंड शिक्षा अधिकारी श्री अंकित मिश्रा ने कहा कि विद्यालयों में पौधों का अपना अलग ही महत्व होता है यह पौधे हमें जीवन पर्यन्त लाभ पहुंचाएंगे, हमें ज्यादा से ज्यादा सरकार की मंशा पर खरा उतरते हुए अधिक से अधिक पौधों का रोपण करना चाहिए,एक व्यक्ति अपनी जिंदगी में मरते दम तक एक पौधा अपने साथ लेकर जाता है तो एक पौधे का रोपण कर उसकी रक्षा करना उसका कर्तव्य भी होता है
, जिस व्यक्ति ने वृक्षों का महत्व समझ लिया उसके मन में इनके प्रति बहुत ज्यादा लगाव बड़ जाएगा ,एक पुरानी कहावत है वृक्ष हमारे जीवन साथी, हमें इस पर अमल करने की आवश्यकता है ,साथ ही साथ खंड शिक्षा अधिकारी ने पटियाली के सभी विद्यालयों के अध्यापकों को वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए, वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदीप यादव, रतन प्रकाश, एआरपी चंद्रदेव दीक्षित, एआरपी सत्येंद्र कुमार, सचिन शर्मा अमित गुप्ता,जितेंद्र कविराज, अरविंद यादव सहित दर्जनों की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाऐं मौजूद रहे।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.......