( मीडिया हाउस )..........
जनपद कासगंज मेँ विद्युत उपकेंद्र कासगंज नगर व भिटौना टाउन के जेई पवन कसौधन ने बताया है कि शहर में फोरलेन के तहत हुए सड़क चौड़ीकरण के बाद अब विद्युत पोल व लाइनों को शिफ्ट करने का कार्य किया जा रहा है। गुरुवार को सोरों गेट पुलिस चौकी के आसपास लाइनों की शिफ्टिंग व पोल हटाने का कार्य किया जाएगा।
जिसके चलते इस क्षेत्र में सुबह दस बजे दोपहर दो बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। इस फीड से संबंधित सोरों गेट, यादव नगर, सुंदर नगर, बारहद्वारी, मोहल्ला जयजयराम, बडी होली, रामवली कालोनी, चित्रगुप्त कालोनी, मोहल्ला मोहन आदि क्षेत्रों में चार घंटे आपूर्ति बंद रखी जाएगी।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज......