( मीडिया हाउस ).....
कासगंज जनपद की तहसील कासगंज में आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर कासगंज तहसील के उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जिसमें पेट्रोल व डीजल रसोई गैस ब सभी रोज डेली इस्तेमाल में आने वाली सभी सामान इतने महंगे हो गए कि आम जनता को जीवन जीने के लिए बहुत कठनाई का सामना पढ़ रहा है ।
जिसमे कासगंज जिले व तहसील भकार्यकर्ताओं मौजूद रहे जिला उपाध्यक्ष सन्तोष कुशवाह ,जिला अध्यक्ष राजबीर, नंदकिशोर, योगेश ,महेंद्र सिंह, विजेन्द्र आसी लोग मौजूद रहे ।
*कासगंज से महीपाल सिहं की रिपोर्ट*