एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के सहयोग से गंगा देवी धर्मशाला में टीकाकरण सत्र का किया आयोजन ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के सहयोग से गंगा देवी धर्मशाला में टीकाकरण सत्र का किया आयोजन ll

 ( मीडिया हाउस ).......

कासगंज जनपद में कोविड-19 की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है। युवा उत्साह के साथ इसमें प्रतिभाग कर रहे हैं और अपना टीकाकरण करा रहे हैं। आज नगरीय क्षेत्र में श्रीमती गंगा देवी धर्मशाला निकट गाँधी मूर्ति पर स्वयं सेवी संस्था आरम्भ फाउंडेशन व एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के सहयोग से कोविड-19 टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया। गुरूवार  को 11 केंद्रों पर 4640 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाया।4084 लोगों ने टीके की पहली डोज और556 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार ने फीता काटकर सत्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा 18 से 44 वर्ष के लोगों और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। सीएमओ ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जनपद में 18 से 44 वर्ष व 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण चल रहा है। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर सोमवार से शनिवार तक टीकाकरण किया जा रहा है।





जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ. अंजुश सिंह ने बताया कि गुरुवार  को 4084 लोगों ने टीके की पहली डोज और 556 लोगों ने  दूसरी डोज लगवाई। उन्होंने कहा कि कोरोना टीके के बाद भी कोरोना प्रोटोकॉल  का पालन करें मास्क लगाएं शरीरिक दूरी बनाएं कम से कम बाहर जाएं।




कार्यक्रम में  जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अंजुश सिंह,  जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक मोहम्मद यूसुफ, बिरला ललित, संभव जैन,  हर्षित गर्ग,  विनोद अग्रवाल,  सुनील,  विजय आदि उपस्थित रहे।



रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.........

Post Top Ad