नवीन कार्यकारिणी गठन एवं सम्मान समारोह का होगा आयोजन ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

नवीन कार्यकारिणी गठन एवं सम्मान समारोह का होगा आयोजन ll

 ( मीडिया हाउस ).......

जनपद कासगंज के सिढ़पुरा मेँ समूचे जनपद के प्रत्येक विकासखंड में अबाजका कार्यकारिणी का गठन होने के बाद अंत में बड़े ही जोर शोर से सिढ़पुरा ब्लाक इकाई का गठन 9 जुलाई 2021 दिन शुक्रवार को किया जाएगा जिसमें प्रत्येक विभाग के नव नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत सम्मान समारोह भी रखा गया है l



पत्रकार वार्ता में इस बात की जानकारी रतन प्रकाश जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन(अबाजका) कासगंज ने दी, उन्होंने बताया कि हमारा संगठन पूरे भारतवर्ष में काम कर रहा है उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में इसका गठन हो चुका है काफी जनपदों में ब्लॉक इकाइयां बहुत अच्छी तरह से काम कर रही है, उसी कड़ी में अपने हाथों को मजबूत करने के लिए सिढ़पुरा की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा जिसमें काफी संख्या में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सरकारी कर्मचारी एवं अधिकारी शामिल होंगे l


रिपोर्ट - संजय सिंह कासगंज.........

Post Top Ad