( मीडिया हाउस )..........
यूपी के जनपद कासगंज में आज दिनाँक 4 जुलाई 2021 को विश्व हिंदू परिषद के शिविर कार्यालय ऑफिसर्स कॉलोनी पर स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि मनाई गई इस कार्यक्रम का कुशल संचालन जिला मंत्री सुखवीर सिंह पुंढीर एडवोकेट ने किया ।इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री विनय राज जी ने कहा की स्वामी विवेकानंद ने इस देश को अपने अल्प जीवनकाल में जो संदेश शिकागो में दिया था ।वह हम देश वाशियो के लिए सदैव प्रासंगिक और प्रेरणा स्पद रहेगा ।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद विरथरे ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 2 जनवरी 1863 में माता भुवनेश्वरी व पिता जी विश्वनाथ जी के घर पर एक ऐसे महान पुरूष ने जन्म लिया था । जो छोटे स्तर से उठकर 39 वर्ष की अवस्था तक विश्व मे शिकागो के माध्यम से विश्व मे छा गए ।बचपन का नाम नरेंद्र दत्त ,गुरु रामकृष्ण परमहंस के द्वारा सन्यास दिलाने के बाद बालक नरेंद्र दत्त का नाम स्वामी विवेकानंद रखा गया ,उन्होंने सन 1893 में शिकागो में स्थित सर्वधर्म संसद में बड़ी कठिनाई से समय दिया जाने पर जो बोद्धिक अमृत पिलाया है वह था ।उठो जागो अपने चर्म लक्ष्य को प्राप्त करो ।आज भी उनके द्वारा गुरु के नाम पर समाज सेवा के रूप में चिकित्सा के क्षेत्र में राम कृष्ण मिशन हॉस्पिटल पूरे विश्व मे सेवा कार्य कर रहे है ।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र विजय एडवोकेट ने कहा कि स्वामी विवेकानंद मरीजो के रोग ग्रस्त दिन दुखियों के समाज मे समरसता के लिए एक प्रेरणा स्रोत थे नगर अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता ने कहा कि स्वामी विवेकानंद एक सच्चे गुरु समाज सुधारक लक्ष्य प्राप्त में विस्वास रखते हुए अपने जीबन काल मे इनसब को सेवा का संदेश देगये । इस अवसर पर जिलामंत्री सुखवीर सिंह पुंढीर एडवोकेट ,प्रमोद साहू ,अखिल पुंढीर ,रोरन सिंह पुंढीर,जय प्रकाश गुप्ता ,।संजय गॉड ,बाशु जैन,स्नेह लता चौहान ,अमन ठाकुर ,राज पुंढीर ,आदि लोग उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज......