( मीडिया हाउस )........
जनपद कासगंज में सोरो के न्यौली मानपुर नगरिया पंचायत के सराय चुन्नारदार में गुरूवार की देर रात्रि चोरों ने एक घर में नकब लगाकर जेवरात, नकदी समेत अन्य सामान पार कर दिया। गांव के लीलाधर पुत्र मुंशी के घर के पीछे दीवार में नकब लगाकर चोर घर में दाखिल हुए। लीलाधर की बेटी जयदेवी ने बताया कि घर में देररात्रि को सभी खुले मैदान में सो रहे थे। सुबह कमरे में झाडू लगाने के लिए गए तो अंदर से कुंडी लगी थी। जंगले से देखा तो पीछे नकब लगा हुआ था। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घर से दूर खेतों में बक्से पकड़े पड़े मिले हैं। तहरीर में एक जोड़ी तौड़िया, एक जोड़ी सोने के कुंडल, मंगल सूत्र, सिलाई मशीन, सिलेंडर, पीतल के बर्तन, 42 हजार रुपये की नकदी समेत अन्य सामान चोरी कर लेने की बात कही है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज............