( मीडिया हाउस )........
जनपद कासगंज के पटियाली मेँ अतिरिक्त दहेज में डेढ़ लाख रुपये और बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों द्वारा विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। इस तरह का आरोप पीडिता के भाई ने पटियाली थाना में बहन के ससुरालियों पर दर्ज कराई रिपोर्ट में लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
पटियाली थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में सतेंद्र सिंह पुत्र दिनेश सिंह निवासी खजूरा सिढ़पुरा ने बताया है कि उसने अपनी बहन किरन की शादी चार वर्ष पूर्व विजय सिंह पुत्र घनश्याम निवासी जिनौल पटियाली के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज में बाइक व डेढ़ लाख रुपये की मांग को लेकर किरन का उत्पीडन शुरु कर दिया। मांग पूरी नहीं होने पर गत छह जुलाई को ससुरालियों ने मारपीट की और घर से निकाल दिया। इस मामले में पुलिस ने पति विजय सिंह, ससुर घनश्याम सिंह, सास जावित्री देवी, जेठानी साधना पत्नी उमेश निवासीगण जिनौल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.......