टीकाकरण के साथ शरीरिक दूरी व मास्क ज़रूरी : जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

टीकाकरण के साथ शरीरिक दूरी व मास्क ज़रूरी : जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ll

( मीडिया हाउस ).........

जनपद कासगंज में मंगलवार को कोविड टीकाकरण के लिए एक दिवसीय महाअभियान चलाया गया। इस अभियान में 21 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसके लिए कुल 150 केंद्र बनाए गए। मंगलवार को जिले में 25036 लोगों को कोविड का टीका लगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिड़ला व कांतोर पर अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ एसपी सिंह, ने किया निरिक्षण |


 अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एस0 पी0 सिंह ने बताया कि टीकाकरण के लिए  सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व कलस्टर गांव में सत्र आयोजित किए गए ।



जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि जिले में  इक्कीस21 हजार टीकाकरण  लक्ष्य रखा गया है। | जिसमें 25036 लोगों को टीका लगा, 45 वर्ष से ऊपर 6587 लोगों को लगा।  | 999 टीके की दूसरी डोज़ लगी व 17450, 18 वर्ष के लोगों को टीके की पहली डोज़ लगी। |


-----------

टीके के साथ मास्क और शारीरिक दूरी ज़रूरी : डीआईओ 


शहरी स्वास्थ्य समन्वयक मुहम्मद यूसुफ ने टीकाकरण कराने जाने वाले लाभार्थियों से अपील की है कि सभी टीकाकरण सत्र स्थल पर शरीरिक दूरी बनाकर रहें। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए केंद्र पर रहें। मॉस्क जरूर लगाए रहें। दो गज की दूरी बहुत जरूरी है। भीड़ भाड़ से बचें। साबुन पानी से हाथ धोते रहें। सेनेटाइजर का प्रयोग करें l 


-----------

47 वर्षीय महिला सरोज देवी  , व  22 वर्षीय नेहा 30 वर्षीय अभिषेक कुमार 22 वर्षीय नेहा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिड़ला पर कोरोना का टीका लगवाया उन्होंने कहा कि उन्हे कोई परेशानी नहीं है वे स्वास्थ्य है और सभी से अपील की है कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग टीकाकरण कराएं, और कोरोना के संक्रमण से खुद को व सुरक्षित बनाए।

 |


कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक डॉ आकाश सिंह, डॉ आमिर खान,  नवीन फार्माशिष्ट व स्टॉफ मौजूद रहा |





रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज .......

Post Top Ad