( मीडिया हाउस ).....
जनपद कासगंज में आज जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने आज पुलिस अधीक्षक बोत्रे रोहन प्रमोद के साथ 6 अगस्त को आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी0एड0 2021 तथा 7 एवं 8 अगस्त को होने वाली प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक लिखित टीजीटी परीक्षा को शुचितापूर्ण नकलविहिन सम्पन्न कराने जाने के उद्देश्य से परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
जिलाधिकारी ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी0एड0 2021, परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 6 अगस्त 2021 को दो पालियों में(पूर्वाहन 09 बजे से 12 बजे तक एवं अपराह्न 02 बजे से 05 बजे तक) सम्पन्न होगी। परीक्षा को सम्पादित कराने हेतु जनपद में सात परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण कर लिया गया हैं। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए की शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में परीक्षा सकुशल संपन्न कराई जाए, उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक लिखित परीक्षा टीजीटी 7 एवं 8 अगस्त 2021 को दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी जिसमें प्रथम पाली प्रातः 9:30 बजे से 11:30 बजे तक एवं द्वितीय पाली 2:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। उक्त परीक्षाओं की शुचिता, संवेदनशीलता एवं गम्भीरता के दृष्टिगत प्रत्येक परीक्षा सी.सी.टी.वी. कैमरे के नजर में होगी तथा परीक्षा उपरान्त लिखित उत्तर पुस्तिका एवं ओएमआर सीट को कोषाकार के डबल लाक में उसी दिन पुलिस सुरक्षा के बीच जमा करायेगे। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों में कोई भी अभ्यर्थी मोबाइल फोन न लेकर जाए, जो कक्ष निरीक्षक लगाए जाएं उनको अच्छी तरह से जानकारी अवश्य दे दी जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं परीक्षा केंद्रों पर रहे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर ललित कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक एस पी सिंह मौजूद रहे।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.......