पदाधिकारी सक्रियता से अपने अपने कार्यो में जुटें - संजय पुंढीर ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

पदाधिकारी सक्रियता से अपने अपने कार्यो में जुटें - संजय पुंढीर ll

 ( मीडिया हाउस )........

भारतीय जनता पार्टी बिलराम मण्डल की कार्य समिति की बैठक गड़ी पचागाई पर आहूतकी गई।पहले सत्र का  उद्धघाटन मण्डल प्रभारी संजय पुंढीर ने  पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद जी के चित्र पर माल्यार्पण किया।

मण्डल प्रभारी संजय पुंढीर ने कहा कि मिशन 2022 को ध्यान में रखते हुए सभी पदाधिकारी सक्रियता के साथ अपने अपने  कार्य में जुट जाएं जो पदाधिकारी निष्क्रिय हैं उन्हें चेतावनी दी गई है कि अपने कार्य का ईमानदारी से निर्वहन करें अन्यथा उनकी जगह पर दूसरे कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा ।

दूसरे सत्र को सम्बोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कौशल साहू ने भाजपा सरकार  की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने भारत का विश्व मे नाम रौशन किया है और इस कोरोना काल मे   प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गरीबों को जो राशन अनवरत रूप से वितरण हो रहा है वह एक ऐतिहासिक और सराहनीय कार्य है भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार के कार्यो को जन जन तक पहुँचाकर पुनः सत्ता में आएगी ,इस अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष उत्तम चन्द्र पाथरे ,मोहर सिंह राजपूत लालाराम डॉ राजवीर सिंह अनोखे लाल वर्मा एमडी कश्यप विजय सिंह नायक गिर्राज सिंग राजकुमार मौर्य के अलावा सेक्टर संयोजक व प्रभारी उपस्थित थे । मण्डल अध्यक्ष लालता प्रसाद लोधी ने आये हुए समस्त पदादिकारी व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया ।






रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.........

Post Top Ad