उत्तर प्रदेश के झांसी में एक मां की निर्ममता देखने को मिली है. शहर में एक कलयुगी मां ने अपनी 2 महीने की बेटी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि रात में बच्ची उसकी नींद में खलल डालती थी.
बच्ची जब रात को रोती थी तो मां की नींद टूट जाती थी. जिसके चलते उसने अपनी दूधमुहिं बेटी को मौत के घाट उतार दिया. महिला का एक 13 महीने का बेटा भी है. झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र में 16 जनवरी को एक बच्ची का शव नाले में पड़ा मिला था. जब घरवालों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बच्ची को बिल्ली उठाकर ले गई थी.
लेकिन आज जब सच्चाई सामने आई तो सब चौंक गए. नाले में फेंककर मार डालने वाली महिला को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल रविवार को बच्ची की मां ने उसे जिंदा नाले में फेंक दिया था. पुलिस को गुमराह करने के लिए मनगढ़त कहानी बताई कि बच्ची को बिल्ली उठाकर ले गई है. बच्ची की तलाश में जुटी पुलिस ने उसके शव को घर के पास नाले से बरामद किया. पुलिस की गिरफ्त में आई महिला ने बताया कि वह बच्ची का पालन-पोषण नहीं कर पा रही थी, इसलिए उसने ये कदम उठाया और अपने दिल के टुकडे को नाले में फेंक दिया था.
पुलिस को गुमराह करने के लिए बनाई झूठी कहानी
पूंछ थानाक्षेत्र के नई बस्ती की रहने वाले नसरुद्दीन ने 15 जनवरी को पुलिस को सूचना दी कि उसकी दो महीने की बेटी रिया घर से गायब है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू की. पूछताछ में नसरुद्दीन की पत्नी रिजवाना ने पुलिस को बताया कि उसे आशंका है कि बिल्ली उसके बच्चे को उठा ले गयी है. पुलिस ने रिजवाना को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. वह बेटी का पालन-पोषण नहीं कर पा रही थी. इसलिए उसे नाले में फेंककर मार डाला और खुद को बचाने के लिए बिल्ली वाली कहानी गढ़कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी.
घटना की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने गोताखोरों की मदद से जब घर के पास से निकले नाले में खोजबीन कराई तो बच्ची का शव नाले में मिला. एसएसपी राजेश एस ने बताया कि बच्ची के गायब होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी. परिवार के लोग बिल्ली को लेकर आशंका जता रहे थे, लेकिन पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही थी. बच्ची की मां रिजवाना को गिरफ्तार कर उसे पुलिस ने जेल भेज दिया है.