एक पति का दो पत्नियों के बीच बंटवारा तीन तीन दी रहेगा साथ एक दिन उसकी मर्जी - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

एक पति का दो पत्नियों के बीच बंटवारा तीन तीन दी रहेगा साथ एक दिन उसकी मर्जी

 UP के मुरादाबाद से एक पति के बंटवारे की हैरत अंगेज कहानी सामने आई है. यहां ठाकुरद्वारा के जेवर क्षेत्र में एक युवक ने चोरी-छिपे दो शादियां कर लीं. पोल खुलने के बाद समझौते के दौरान दोनों पत्नियों के बीच उसका हैरान कर देने वाला बंटवारा हुआ.


गौरतलब है कि एक महिला ने दो महीने पहले एसएसपी ऑफिस पहुंचकर पति के खिलाफ शिकायत दी थी. इसमें उनसे पति पर आरोप लगाया था कि निकाह करने के बाद पति उसे ससुराल ले जाने के बजाय किराए के घर में रखता है. इसी बीच उसे पता चला कि उसकी पहले से एक पत्नी और तीन बच्चे हैं. ये बातें कहते हुए महिला ने न्याय की गुहार लगाई.


दोनों पत्नियों को बुलाया और बातचीत की


महिला की शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने दोनों पक्षों को काउंसलिंग के लिए नारी उत्थान केंद्र लिए भेजा. यहां काउंसलर एमपी सिंह ने पति और उसकी दोनों पत्नियों को बुलाया और उनसे बातचीत की.


दूसरी पत्नी ने खोली पति की पोल


इस दौरान दूसरी पत्नी ने बताया, "साल 2017 में फोन कॉल पर बातचीत के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई थी. इसके बाद दोनों ने निकाह कर लिया, लेकिन उसने ये नहीं बताया कि उसकी पहले ही शादी हो चुकी है. वो दोनों पत्नियों को साथ रखना चाहता है."


पहले से शादीशुदा है और 3 बच्चे


इस मामले में काउंसलर एमपी सिंह ने बताया, "इस शख्स का पहला निकाह चार-पांच साल पहले हुआ था. इसको छिपाते हुए उसने शिकायत करने वाली महिला से लव मैरिज कर ली. उसको खर्चा भी देता रहा. लेकिन विवाद तब बढ़ा जब दूसरी पत्नी को पता चला कि वो पहले से शादीशुदा है और 3 बच्चे हैं."


बराबर खर्चा और बराबर समय देगा


एमपी सिंह ने बताया कि इसके बाद ये प्रकरण उनके पास आया. इस मामले में दूसरी पत्नी बहुत खफा थी. उसका कहना है कि उसके साथ धोखा हुआ है. तीनों से बात की गई. ये समझौता हुआ है कि दोनों पत्नियां ससुराल में ही अलग-अलग रहेंगी. दोनों को पति बराबर खर्चा और बराबर समय देगा. इस हिसाब से वो दोनों को तीन-तीन का समय देगा. एक दिन वो अपनी मर्जी से रहेगा.

Post Top Ad