हीट वेव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

हीट वेव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

31 मार्च 2023।

 जनपद कासगंज  में संचारी व दस्तक अभियान में सभी आशाएं हीट वेव के लिए भी जागरूक करेंगी।  जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार  मार्च महीने के अंत से संभावित हीट वेव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में हीट वेव से जंग के लिए तैयारियां  शुरू कर दी हैं। जिला अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर हीट वेव से लड़ने के लिए व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए है।17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाले दस्तक अभियान में आशाएं हीट वेव के लिए भी जागरूक करेंगी।साथ ही हीट वेव के लक्षण व बचाव के बारे में बताएंगी और हीट वेव के पम्पलेट्स भी वितरित करेंगी यह जानकारी नोडल अधिकारी डॉ. कुलदीप ने दी।


नोडल अधिकारी डॉ. कुलदीप ने बताया कि जिला अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक दवाएं व सवा दो लाख ओआरएस पेकेट रखें गए है। जिससे लू से पीड़ित मरीजों का इलाज तुरंत शुरू किया जा सके। मई जून माह में गर्म हवा यानि लू का प्रकोप बढ़ जाता है। इससे बचाव के लिए सभी  स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष सावधानी बरतने को कहा है।

डॉ. कुलदीप ने बताया कि लाल गर्म शुष्क त्वचा, पसीना न आना, पल्स रेट तेज़ होना, तेज़ तेज़ सांस चलना, सिर दर्द, थकान, कमज़ोरी आदि हीट स्ट्रोक के लक्षण हैं। इस तरह के लक्षण होने पर तुरंत ही नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर डॉक्टर से परामर्श ले। हीट वेव से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम करता है। हीट वेव से बचाव बहुत ज़रूरी है।उन्होंने बताया कि तेज धूप के साथ गर्म हवाएं और बढ़ते तापमान में लोग लू लगने से हीट-स्ट्रोक से ग्रस्त हो जाते हैं।

Post Top Ad