कासगंज-पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिनांक 09.03.2023 को परिवार परामर्श केन्द्र में 02 परिवारों के बीच समझौता कराया गया परिवार को बिखरने से बचाया गया । इस दौरान परिवार के सदस्यों को केन्द्र पर बुलाया गया एवं परिवारिक महत्व के बारे में समझाया गया । जिसके परिणामस्वरूप पति-पत्नी आपसी मन- मुटाव भुलाकर साथ- साथ रहने को तैयार हो गये और खुशी- खुशी अपने घर चले गये। परिवार परामर्श केन्द्र बिखरे हुए परिवारों को बसाने में अहम भूमिका का निर्वहन कर रहा है ।
*समझौता कराये गये परिवारों का विवरण निम्नवत है-*
1. श्रीमती सीमा पत्नी साहरूख निवासी मौ0 मुगल कस्बा व थाना सहावर जनपद कासगंज
2. दीक्षा पुत्री गेंदालाल पत्नी वीरेश हाल निवासी नगला भुजपुरा थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज
इस अवसर पर निरीक्षक नीतू, उप निरीक्षक यशोदा, काo सुधा रानी, काo कल्पना, काउंसलर देवेंद्र तिवारी, काउंसलर, काउंसलर डा0 मनोज शर्मा, काउंसलर डा0 लायक अली, काउंसलर डा0 फारूख अली, काउंसलर सौनी यादव, काउंसलर डॉ0 अशोक गौड आदि परिवार परामर्श केंद्र में मौजूद रहे।