अवैध शराब व शराब माफियाओं के विरूद्ध कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना सोरों पुलिस द्वारा अवैध शराब भट्टी का किया गया भंडाफोड़, 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण एवं 01 अवैध तमंचा 32 बोर बरामद ।*
कृपया अवगत कराना है कि पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शराब व शराब माफियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली श्री दीप कुमार पंत के नेतृत्व में दिनांक 29.04.2023 को थाना सिढपुरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 01 शातिर अभियुक्त चरन सिंह पुत्र मुंशीलाल नि0 मगथरा थाना सिढपुरा जनपद कासगंज उम्र करीब 22 वर्ष को अवैध कच्ची शराब का निर्माण करते हुए 01 ग्राम मगाथरा से समय करीब 11:45 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई । अभियुक्त के कब्जे से कुल 20 अवैध कच्ची शराब एवं शराब बनाने के अन्य उपकरण (भट्टी आदि) व 01 अवैध तमंचा 32 बोर बरामद हुआ है । अभियुक्त की गिरफ्तारी व उससे हुयी बरामदगी के आधार पर थाना सिढपुरा पर मु0अ0सं0 098/23 धारा 60(2) EX ACT व 3/25 शस्त्र अधीनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*अवैध शराब और शराब माफियाओं के विरुद्ध कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना कासगंज पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 40 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद ।*
पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेंद्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में आगामी चुनावों के दृष्टिगत जनपद में अवैध शराब व शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आज दिनांक 29.04.2023 को मुखबिर की सूचना पर थाना कासगंज पुलिस द्वारा 01अभियुक्त शेर सिंह पुत्र रूपराम निवासी ढीलावली थाना व जनपद कासगंज को अभियुक्त के खेत पर लगे ट्यूबवेल के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । कब्जे से 40 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। तथा मौके से 200 लीटर लहन नष्ट किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कासगंज पर मुकद्दमा पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।