दिनांक 13.03.2023 को हरिओम पुत्र श्रीनिवास नि0 ग्राम जवाहरी थाना मिरहची जनपद एटा द्वारा थाना सहावर पर सूचना दी कि दिनांक 12.03.2023 को मैं व मेरे पिता श्रीनिवास थाना सहावर क्षेत्रांतर्गत अपने अस्थाई निवास ग्राम फरीदपुर पर थे तभी नेपाल पुत्र नामालूम निवासी ग्राम मौजपुर बल्लभगढ़ हरियाणा, साहब सिंह पुत्र अमर सिंह व कहरी सिंह पुत्र भगवान सहाय निवासीगण ग्राम गंगपुर थाना सहावर कासगंज, चक्रपाल पुत्र सियाराम व ब्रजेश पुत्र चक्रपाल निवासीगण ग्राम खंगारनगर फरीदपुर थाना सहावर जनपद कासगंज व अन्य दो अज्ञात लोग आए और
मेरे पिता श्रीनिवास व रामजीलाल को पंचायत और खेतीबाड़ी की कहकर स्प्लेंडर मोटर साइकिल पर अपने साथ ले गए थे तथा रास्ते में रामजीलाल को उक्त लोगों ने जबरदस्ती मोटरसाइकिल से उतारकर मेरे पिता जी को अपने साथ ले गये और दिनांक 13.03.2023 की सुबह मेरे पिता श्रीनिवास का शव ग्राम बंजारा स्थित नहर के किनारे पड़ा मिला । प्रकरण के सम्बन्ध में पीड़ित हरिओम पुत्र श्रीनिवास नि0 ग्राम जवाहरी थाना मिरहची जनपद एटा की लिखित तहरीर के आधार पर थाना सहावर पर मुकद्दमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी थी । प्रकरण में संलिप्त 05 अभियुक्तगणों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सहावर दीप कुमार पंत के नेतृत्व में आज दिनांक 09.04.2023 को थाना सहावर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर वांछित चल रहे एक शातिर आरोपी बिजेन्द्र यादव पुत्र तेजपाल नि0 नगला खंगार थाना सहावर जनपद कासगंज को उसके ग्राम नगला खंगार से समय करीब 11.40 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तार शातिर के विरूद्ध नियमानुयार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।