कासगंज पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शराब एवं शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में
थाना सोरों पुलिस द्वारा दिनांक 08.04.2023 को मुखबिर खास की सूचना पर आरोपी धनपाल पुत्र भूप सिंह निवासी नगला सामन्ती थाना सोरों जनपद कासगंज को बूढी नगला की पुलिया चण्डौस नगला सामन्ती रोड थाना सोरों से समय करीब 21.55 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिसके कब्जे से 25 पौआ देशी शराब मिस इण्डिया मार्का बरामद हुई । जिसके आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना सोरों पर सम्बंधित धाराओं में मुकद्दमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।